चौधरी पवनजीतसिंह बनवाला झज्जर 25 जुलाई ( ) आदर्श जाट महासभा द्वारा 15 अगस्त 2022 से 19 अगस्त 2022 तक झज्जर व दादरी में आयोजित किये जाने वाले पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय जाट चिन्तन शिविर में कौम हित में कई अहम फैसले लिये जाऐंगे व यह कार्यक्रम जाट इतिहास में ऐतिहासिक होगा l पहले तीन दिन झज्जर व फिर दो दिन दादरी में होने वाले इस कार्यक्रम में कौम की तमाम ज्वलंत समस्याओं पर गहनता से अलग अलग सत्रों में अलग अलग विषयों पर अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा गहनता से चिन्तन व मनन करके समाधान खोज निर्णय लिये जाऐंगे व उन पर धरातल पर काम करने के लिए अलग अलग टीमें भी गठित की जाएगी जो निर्धारित समयावधि में सौपें गए कार्यों को अपने लक्ष्य तक पहुचाएगी l
उक्त जानकारी आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय प्रधान माननीय चौधरी पवनजीतसिंह बनवाला व सर्वखाप के राष्ट्रीय संयोजक व धनखड़ खाप के प्रधान डाक्टर ओमप्रकाश धनखड़ ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि ये चिन्तन शिविर कई मायनों में ऐतिहासिक होगा व इस शिविर में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुलाराम जी पोटलिया, सुभाष जी ख्यालिया,पुर्व आर. ए. एस. ,डुंगर सिंह जी बाना,आदर्श जाट महासभा के कर्नाटक के प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल जी आर्य, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष शिवकरण जी जानू, नई दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र जी आर्य, छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह दुलड़, तमिलनाडु के प्रदेशाध्यक्ष गोवर्धन , महाराष्ट्र के प्रदेशाध्यक्ष प्रताप सिंह , मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष गंभीर पटेल, उत्तर प्रदेश से आर. एस. व संजय जी तेवतिया |
हिमाचल के प्रदेशाध्यक्ष ईश्वर जी,पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष माननीय रामकिशन बोपुर, चंडीगढ़ के सुरेन्द्र सिंह ,आसाम, गुजरात, केरल से पुरी टीम के अलावा युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन भेड़ा, युवा विंग मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष संजय तोमर, युवा विंग तमिलनाडु के प्रदेशाध्यक्ष गणपत समेत युवा विंग की कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण समेत खापों के प्रधान, समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी व देश के दिग्गज सामाजिक जाट नेता भी शिरकत करेंगे इस कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन दिनों तक अलग अलग सत्रों में आदर्श जाट महासभा के पदाधिकारी संगठन, समाज व तमाम ज्वलंत समस्याओं पर मंथन करेंगे व दो दिन ओपन अधिवेशन रखा जाएगा l कार्यक्रम के लिए कल से ही प्रवेश पास जारी होने शुरू कर दिए जाऐंगे जो 12 अगस्त तक प्राप्त किये जा सकते हैं l राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तरफ से विजेंद्र छिल्लर व नरेश पहलवान व हरिसिंह पहलवान को आयोजक कमेटी की जिम्मेदारी सौपी गई हैl कार्यक्रम के दौरान महासभा की हरियाणा प्रांत की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी होगा l