Breaking News

स्थानीय ट्रक ऑपरेटरों की अहम मीटिंग

नैना देवी मे आज ग्वालथाई ट्रक ऑपरेटर यूनियन की अहम मीटिंग हुई जिसमें 14 पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधियों सहित जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया, इस प्रदर्शन में ट्रक ऑपरेटरों तथा प्रतिनिधियों ने भाग लिया, उन्होंने मांग की है जो समझौता एचडी में उपस्थिति में हुआ था उसको लागू किया जाए, उन्होंने कहा कि अगर कंपनी ऑफिस समझौतों को लागू करने से मना करती है तो वह संघर्ष करने के लिए मजबूर हो जाएंगे, उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जब गाड़ियां कच्चा माल लेकर आती है तो सड़कों पर जाम लग जाते हैं एवं अन्य मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन कंपनियों को रायते दे रही है तो तो इनका भी दायित्व बनता है कि वह स्थानक लोगों को अधिक से अधिक काम दे ताकि वह अपने जीवन का निर्वाह कर सकें

About khalid

Check Also

शिक्षा खण्ड स्वारघाट को निपुण गेला कार्यक्रम का आयोजन

खण्ड स्तरीय शिक्षा खण्ड स्वारघाट में निपुण भारत- – निपुण- हिमाचल मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share