Breaking News
Chamba News

पर्यावरण संरक्षण में पौधारोपण की अहम भूमिका – उपायुक्त अपूर्व देवगन

चंबा : उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आंगनबाडी केंद्र करियां में एक बूटा बेटी के नाम पर स्थानीय बच्चियों के साथ दो फलदार पौधें रोपित किए l

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम का व्यापक प्रसार प्रचार करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर बेटियों के माध्यम अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंड के लिए 100 -100 पौधे उपलब्ध करवाएंगे । उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। पौधारोपण करने के उपरांत पौधों की निरंतर देखभाल करना भी बहुत जरूरी है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार, अमर सिंह वर्मा अधीक्षक ग्रेड -1, मनोहर नाथ, स्थानीय आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

About ANV News

Check Also

Himachal News

Himachal: वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने की असहाय और लाचार की मदद

सरकाघाट। क्षेत्र की वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की बैठक आज समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share