जीरकपुर
अजीजपुर टोल प्लाजा के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 34 वर्षीय युवक की टांग के ऊपर से ट्राला गुजर गया। ट्राले के नीचे आने से टांग इतनी बूरी तरह पिचक गई कि डॉक्टरों को घायल की टांग काटनी पड़ी। घायल युवक की पहचान भूपिंदर सिंह निवासी बंदा बहादुर कॉलोनी वार्ड नंबर -10 बनूड़ के रूप में हुई है। पीड़ित पंचकूला सेक्टर -21 में एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करता है। पुलिस ने घायल के बयान पर अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 337, 338, 279 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
भूपिंदर सिंह ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार कार्तिक निवासी ढकौली के मोटरसाइकिल पर बनूड़ से जीरकपुर आ रहा था। शाम करीब 7 बजे जब वह अजीजपुर टोल प्लाजा क्रॉस करके थोड़ा आगे आए तो एक तेज रफ्तार ट्राले ने उनके मोटरसाइकिल को क्रॉस करते समय उसे टक्कर मार दी । हादसे में ट्राले का टायर भूपिंदर की टांग के ऊपर से निकल गया। घायल को इलाज के लिए जीएमसीएच -32 ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रैफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि ट्राले के टायर के नीचे टांग बूरी तरह पिस गई थी जिस कारण उन्हें भूपिंदर की टांग काटनी पड़ी। जांच अधिकारी रविंदर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। फरार ट्राला चालक की तलाश जारी है।