शिल्लोंग में एक घटना में असम के 3 युवकों की वाहन में जलकर मौत हो गई और वे जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे, उसे अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जले हुए शव पूर्वी गारो हिल्स जिले के रोगू अल्दा गांव को जोड़ने वाली लिंक रोड के पास एक घने जंगल के अंदर ताजा मिट्टी से भरे और ताजा खोदे गए गड्ढे से बरामद हुए । मृतकों की पहचान जमोर अली (35), जाहिदुल इस्लाम (25) और वाहन के चालक नूर अहमद के रूप में की गई है। गारो हिल्स के जिला पुलिस प्रमुख स्टीफ़न एलेरिक रिनजाह ने बताया,“ पुलिस ने जंगल के अंदर जली हुई हालत में लापता वाहन पाया। आस-पास खोजने पर वाहन के पास एक ताजा खोदा हुआ गड्ढा मिला, जो ताजी मिट्टी से भरा हुआ था, 3 जले हुए शव निकाले गए और उन्हें बरामद किया गया। पूछताछ और घटनास्थल पर पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
Tags anvnewsreport anvnewsupdae assamincident breakingnews currentupdate dailynewws dailyreport newsreport
Check Also
IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?
CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …