औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फल फूल रहा है, नशे के दलदल में आज की नौजवान पीढ़ी धसती जा रही है, आए दिन पुलिस नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर रही है पर ठोस कानून ना होने के चलते युवा पीढ़ी इससे कोई सबक नहीं ले रही, और युवाओं में परिवार के साथ-साथ पुलिस का डर भी खत्म होता नजर आ रहा है
ताजा मामला बरोटीवाला का है जहां पर बरोटीवाला हेलीपैड के नजदीक कॉलोनी के साथ बने श्मशानघाट का है जहां पर ग्रामीणों द्वारा दो युवकों को चिट्टे का सेवन करते रंगे हाथ पकड़ा , युवकों से अपने पैरो पर खड़ा भी नहीं होया जा रहा था, युवकों ने ग्रामीणों को खुद बताया की उन्होने चिट्टे का नशा किया हुआ है, पकड़े गये दोनों युवक सगे भाई बताये जा रहे है.युवकों के पास से दो सरिंजे भी बरामद की है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों युवकों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस ने तुरत 108 एंबुलेंस बुलवाकर दोनों युवकों को मेडिक्ल के लिये बद्दी अस्पताल भेज दिया,
मामले की पुष्टि करते हुये एसएचओ बरोटीवाला श्यामलाल ने बताया की बरोटीवाला थाना में ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गईं थी कि बरोटिवाला हेलीपैड के नजदीक बनी कॉलोनी के साथ लगते श्मशानघाट के पास दो युवक नशा करते पकड़े है ,जिसके बाद दोनों युवकों को मेडिकल के लिए बद्दी सीएचसी भेज दिया गया है दोनों युवकों के पास से दो सरिंजे भी बरामद की है जिसे कब्जे में ले लिया गया है पकड़े गए युवकों का मेडिकल करवाया जा रहा है और उसके बाद उनके परिवार के सुपुर्द उन्हे किया जाएगा एसएचओ बरोटीवाला ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि जिस प्रकार से आज ग्रामीणों द्वारा दो युवकों को नशा करते हुए पुलिस के हवाले किया है यह एक सराहनीय कार्य है और भविष्य में भी लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है