(विपन शर्मा)- जिला कांगडा में पालमपुर और देहरा उपमंडल की तर्ज पर धर्मशाला में भी उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस सोसायटी के गठन की कवायद तेज हो गई है। उपमंडल प्रशासन इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है। इसी कड़ी में सोसायटी की सदस्यता लेने के इच्छुक लोगों को उपमंडल प्रशासन की ओर से व्हटसऐप मैसेज भेजे जा रहे हैं। यही नहीं उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस सोसायटी गठन के साथ ही उपमंडल प्रशासन ने शहीदी दिवस पर पहला ब्लड डोनेशन कैंप भी प्रस्तावित कर दिया है।
गौरतलब है कि वर्तमान में जिला स्तरीय रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से ही धर्मशाला उपमंडल में रेडक्रॉस की गतिविधियां संचालित की जाती हैं, ऐसे में उपमंडल प्रशासन का प्रयास है कि धर्मशाला की उपमंडल रेडक्रॉस सोसायटी है, ताकि सोसायटी अपने वलंटियर्स व वॉरियर्स के माध्यम से सोसायटी की गतिविधियां संचालित कर सके। वर्तमान में पालमपुर और देहरा में उपमंडल रेडक्रॉस सोसायटी हैं, ऐसे में धर्मशाला रेडक्रॉस सोसायटी की कवायद शुरू की गई। सोसायटी से जुडऩे के इच्छुक लोगों की इनरोलमेंट शुरू कर दी गई है। सोसायटी में आजीवन सदस्य अहम होते हैं, जिनके लिए 2 हजार रुपये शुल्क तय है। जिस तरह से प्रयास किए जा रहे हैं, यदि यह फलीभूत होते हैं तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में धर्मशाला रेडक्रॉस सोसायटी भी अपनी गतिविधियां शुरू करेगी।