(विपन शर्मा)- विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के शीला चौक, भटेहट और पासू पंचायत में 2 दिन में डायरिया के 28 से अधिक मामले सामने आए हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। खंड स्तरीय रैपिड एक्शन टीम गठित कर मामलों की निगरानी की जा रही है। जोनल अस्पताल धर्मशाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि दिक्कत होने पर कई लोग उपचार के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचे थे। इन मरीजों में अधिकतर दस्त, उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के मामले थे। डॉ. राजेश गुलेरिया कहा कि जोनल अस्पताल में रोजाना करीब 800 से 850 लोग ओपीडी में पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कल जोनल अस्पताल धर्मशाला में करीब डायरिया और अंतर शोध के कुल मिलाकर 19 मामले रिपोर्ट किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी मरीजों का घर में इलाज चल रहा है और किसी भी मरीज को अभी तक अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में डायरिया के लक्षण दिखते हैं तो बिना देरी किए वह अपनी जांच नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में करवाएं। इसके अलावा लोग बाहर का खाना खाने से परहेज करें । उबला हुआ पानी ही पिए। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में ओआरएस का घोल काफी उपयोगी है। डॉक्टर गुलेरी ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में और विभाग ऐसे मामलों को लेकर पूरी तरह सतर्क है और विभाग ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।