घटना फरीदाबाद के पांच नंबर के इलाके की है जहां शराबी बेटे ने अपनी ही मां को लात घूंसो से न केवल बुरी तरह पीटा बल्कि बुजुर्ग मां की गर्दन पर जान से मारने की नियत से पैर रख दिया जिसके चलते घायल बुजुर्ग मां को बीके अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में इलाज की भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घायल बुजुर्ग महिला ने बताया कि उन्हें उनका बेटा पिछले दो-तीन दिनों से इसी तरह से पीट रहा था। फिलहाल इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई में जुटी है।।
सिविल अस्पताल बादशाह खान के इमरजेंसी वार्ड के बिस्तर पर लेटी दिखाई दे रही यह है लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला लीला देवी हैं जिन्हें इन्हीं के अपने बेटे ने लात घूसों से इतनी बुरी तरह पीटा कि इनकी जान पर बन आई इतना ही नहीं इन्होंने बताया कि उनके बेटे ने ना केवल इन्हे पीटा है बल्कि इनके गर्दन पर पैर रखकर के इन्हें जान से मारने की कोशिश भी की है।
मीडिया से बात करते हुए घायल बुजुर्ग महिला के बेटे मुकेश ने बताया कि वह गाजियाबाद में रहते हैं उनके पास उनके भतीजे हर्ष का फोन आया कि दादी को पापा ने बुरी तरह से पीटा है जिसके बाद वह सीधे अस्पताल पहुंचे जहां पर हर्ष ने दादी को इलाज के लिए भर्ती करा हुआ था। मुकेश ने बताया कि उनका भाई डिंपल मां के साथ रहता है और हर्ष डिंपल का बेटा है जो अपनी दादी की देखभाल करने के लिए उनके साथ ही रहता है डिंपल शराब का आदी है जिसके चलते वह अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करता था जिसके चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके में अपनी दो बेटियों के साथ रहती है । मुकेश ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है वह चाहते हैं कि मारपीट करने वाले उसके भाई डिंपल के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त एक्शन ले।