Breaking News

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में नेता देवराज चौधरी पर लगातार आरोप लगते हुए नजर आए

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेता देवराज चौधरी पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगते हुए नजर आ रहे हैं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने आप पार्टी के नेता देवराज चौधरी महिला को गंदी गंदी गालियां देता हुआ नजर आ रहा है फिलहाल ऑडियो वायरल होने के बाद महिला ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर और सीएम विंडो पर की है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।।

तो वही इस ऑडियो वायरल होने पर और महिला द्वारा आरोप लगाए जाने को लेकर आप पार्टी के नेता देवराज चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि यह ऑडियो काफी समय पुराना है जिसका समझौता भी हो चुका है इसके बावजूद भी किन्ही अन लोगों के बहकावे में आकर महिला उन पर आरोप लगा रही है हालांकि जो पैसे महिला उससे मांग रही है वह पैसे ब्याने के हैं जबकि एग्रीमेंट पर साफ लिखा हुआ है कि ब्यालय के पैसे वापस नहीं होंगे बावजूद इसके मेरे द्वारा काफी पैसा उन्हें गरीब होने के चलते वापस भी कर दिया गया है बावजूद इसके महिला द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सरासर गलत है हालांकि ऑडियो वायरल होने के सवाल पर देवराज चौधरी ने मीडिया के कैमरे पर उस महिला से माफी भी मांगी और बताया कि वह पहले भी इस ऑडियो के बारे में वह महिला से और उसके पति से माफी मांग चुका है परंतु कुछ लोग राजनीति के चक्कर में उसे बदनाम करना चाह रही है जबकि महिला द्वारा प्लॉट ना दिए जाने के आरोप को भी देवराज चौधरी ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ना तो वह समय पर पैसा कर पाए और ना ही वह प्लॉट ले पाए हालांकि 3 लाख रुपए ब्याने के जरूर होने दिए हैं परंतु बाकी बचा हुआ पैसा वह समय सीमा पर पूरा नहीं कर पाए थे इस वजह से उन्हें प्लॉट नहीं मिला।।

बाइट – देवराज चौधरी नेता आप पार्टीवही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ऑडियो करीब 6 महीने पुराना है जिसमें एक महिला देवराज चौधरी से पैसे मांग रही है परंतु जवाब में देवराज चौधरी उस महिला को गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं फिलहाल महिला द्वारा इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद और सीएम विंडो पर की गई है वही जब महिला से ऑडियो और पूरी जानकारी को लेकर बात की गई तो महिला द्वारा बताया गया कि करीब 2 साल पहले उसने एक प्लॉट का सौदा देवराज चौधरी से किया था जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये थी लोड किए हुए 3 लाख रुपए ब्याने के तौर पर भी महिला और उसके पति द्वारा देवराज चौधरी को दिए गए और बाकी पैसा देने की एक अवधि रखी गई महिला का आरोप है कि अवधि से पहले ही उन्होंने बाकी का पैसा भी देवराज चौधरी को देने के लिए फोन किया और प्लॉट की रजिस्ट्री अपने नाम कराने की बात कही परंतु देवराज चौधरी द्वारा प्लॉट की रजिस्ट्री में आनाकानी की जा रही थी उसके बाद महिला और उसके पति ने प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर देवराज चौधरी से बात की परंतु देवराज चौधरी ने प्लॉट पर कब्जा देने से भी इनकार कर दिया जिसके बाद महिला और उसके पति ने देवराज चौधरी से ब्याने के तौर पर दिए हुए पैसे वापस मांगे परंतु देवराज चौधरी पैसे देने से आनाकानी करने लगे कई महीने बीत जाने के बाद जब महिला और उसके पति को पैसे की ज्यादा जरूरत हुई तो उसने देवराज चौधरी को फोन किया परंतु फोन पर भी देवराज चौधरी ने महिला को अभद्र भाषा और गंदी गंदी गालियां देना शुरु कर दिया जिस पर महिला ने इसकी शिकायत महिला थाना बल्लभगढ़ और थाना आदर्श नगर में की परंतु वहां पर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई फिलहाल महिला ने इसकी शिकायत सीएम विंडो और पुलिस कमिश्नर को की है पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।।

About ANV News

Check Also

कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी

शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share