पूरे हरियाणा में लगातार डीटीपी विभाग और पुलिस मिलकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही है , जहां पर लोग ने अवैध तरीके से मकान, दुकान या फिर कोई शोरुम बनाया हुआ है, वहां पर ये कार्रवाई देखने को मिलती है। करनाल के नीलोखेड़ी में
प्रशासन एवं भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गिराया अवैध निर्माण, आज शहर में नगर पालिका के नजदीक ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ नरेंद्र सिंह, सीआई ए 2 इंचार्ज मोहनलाल, पालिका सचिव अजीत कुमार, एम.ई सुरेंद्र दहिया पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार एवं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को गिराना शुरू कर दिया। जब इस बारे में पालिका प्रशासन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह पहले इस अवैध निर्मित दुकान वालों को नोटिस दिया गया था उसी के तहत ही आज यह सख्त कार्रवाई की जा रही है हालांकि इस बिल्डिंग को पूरा नहीं तोड़ा सका क्योकि आसपास जो बिल्डिंग बनी हुई है उनको नुकसान होने का खतरा हो गया था इसी के चलते आगे की कार्यवाही बाद में की जाएगी। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने क्राइम में संलिप्त होकर अपनी प्रॉपर्टी बना ली है, वो अपराधिक गतिविधियों में शामिल होते हैं और उसके बाद पैसे कमाते हैं और प्रॉपर्टी को जोड़ते रहते हैं , पुलिस ऐसे लोगों पर शिंकजा कस्ती है और जो लोग अवैध जगह पर प्रॉपर्टी जोड़ते हैं उनके ऊपर कार्रवाई करते हैं। आज जिस जगह पर पीला पंजा चला है वो संधीर गांव के पूर्व सरपंच राज की प्रॉपर्टी है, जो विदेश में बैठकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था और उसी से प्रॉपर्टी को जोड़ता था।