दिल्ली जंतर मंतर पर पहलवानों के समर्थन में लगातार राजनीतिक दलों समेत किसान संगठन और खाप पंचायतें अपना समर्थन देने पहुँच रही है, अब पहलवानों के समर्थन में जिला स्तर पर भी धरने प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं, करनाल में भी आज बहुजन समाज पार्टी ने सड़को पर उतरकर प्रदर्शन किया, बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेताओ ने जिला सचिवालय में पहुँचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा,
प्रदर्शन करने पहुँचे बहुजन समाज पार्टी के नेताओ ने कहा जिन बेटियों ने देश के सामान के लिए मेडल जीतने का काम किया उन्हें आज न्याय नही मिल रहा है, सरकार बृजभूषण को बचाने का काम कर रही है, पहलवान द्वारा आरोप लगाने के बाद जैसे तैसे बीजेपी नेता बृजभूषण पर मामला दर्ज हुआ है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से आज प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की माग की गई है।