Breaking News

महेंद्रगढ़ में आवारा पशुओं का आतंक आये दिन देखने को मिलता है।

 महेंद्रगढ़ में आवारा पशुओं का आतंक आये दिन देखने को मिलता है। ताजा मामला अभी देखने को मिला की भगवान परशुराम चौक के नजदीक मैन बाजार में दो सांड आपस में लड़ पड़े। उनकी लड़ाई इस कदर हुई की एक बार पूरा बाजार सकते में आ गया। दोनो लड़ते लड़ते एक दूसरे के पीछे भागते हुए एक बुजुर्ग और एक छात्रा को अपनी चपेट में लेकर उनको टक्कर मारकर उनके ऊपर ही चढ़ते हुए भाग निकले पीछे दूसरा सांड भागता हुआ नजर आया। छात्रा राजस्थान के चुरू से बीएड की परीक्षा देने के लिए आई हुई थी। घटना के बाद काफी सहमी हुई नजर आई। जबकि बुजुर्ग नजदीक खड़े कूड़े के टेंपो में कूड़ा डालकर वापस लौट रहा था। उनको भी गिरने के कारण काफी परेशानी हुई। उन्होंने सरकार से उनके इलाज के लिए उनकी मदद की मांग की है और प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है।

About ANV News

Check Also

Haryana News

Haryana News: आशा वर्कर्स ने सीएचसी व पीएचसी सैंटरों पर फूंका सीएम का पुतला

सिरसा। जिले कि हड़ताली आशा वर्कर्स द्वारा मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव आर के खुल्लर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share