Breaking News

महेंद्रगढ़ के गांव माजरा खुर्द में जान से मारने की नियत से घर में घुसकर मारपीट करने का मामला आया सामने

 महेंद्रगढ़ के गांव माजरा खुर्द में जान से मारने की नियत से घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान कुलदीप वासी खातोदड़ा, दीपक वासी कुक्सी और बबलू वासी चामधेड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आपसी लेनदेन को लेकर आरोपितों ने वारदात को अंजाम दिया पूछताछ में पुलिस ने आरोपितों से लोहे की दो रॉड बरामद की हैं। गांव माजरा खुर्द के रहने वाले रविकान्त ने थाना शहर महेंद्रगढ़ में शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने घर पर सो रहा था, रात्रि करीब 12 बजे उसके फोन पर कई अलग-अलग मोबाइल नम्बर से फोन आए, जो उसने नही उठाए। इसके बाद रात समय करीब 12 बजकर 15 मिनट पर उसके घर के सामने एक गाडी आकर रुकी, जिसमें से तीन लडके उसके मकान की चारदीवारी का गेट कूदकर अंदर घुस गए और कमरे की खिडकी दरवाजा जोर-जोर से बजाने लगे, शिकायतकर्ता ने दरवाजा नही खोला और अंदर से ही आने का कारण पूछा। इस पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हिसाब-किताब बराबर करने की बात कही ओर मारपीट की । शिकायतकर्ता द्वारा जोर-जोर से आवाज लगाने पर उसका भाई व गांव के काफी लोग आ गए और तीनों लडकों को पकडने की कोशिश करने लगे, जिनमें से दो को पकड़ लिया और एक मौके से भाग गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है

About ANV News

Check Also

Paddy procurement

धान की सरकारी खरीद 1 अक्तुबर से शुरू करने का फैसला अव्यवहारिक और किसान व पर्यावरण विरोधी – ड़ा लाठर

पंजाब और हरियाणा मे पर्यावरण हितेषी सीधी बिजाई धान को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share