Breaking News

मलोट में ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की लड़के वाले बारात लेकर नही पहुंचे

लड़के वाले नहीं पहुंचे बारात लेकर लड़की वाले करते रहे इंतजार रात मलोट के एक निजी पैलेस में शादी होनी थी पर लड़के वाले बारात लेकर नही पहुंचे लड़की ने थाने में दी शिकायत दहेज मांगने के लगाए आरोप पुलिस ने कहा दोनों तरफ से दरखास्त आई है बनतीं कारवाई की जाएगी

कहते हैं कि जोड़ियां भगवान ऊपर से बना कर भेजता है लेकिन कभी कबार ऐसा होता है कि जोड़ियां तो बेशक भगवान बनाता है लेकिन जोड़ियां बनने से पहले ही टूट जाती हैं ऐसा ही एक मामला जिला श्री मुक्तसर साहिब के हल्का मलोट से सामने आया है जहां पर बीती देर रात मलोट के एक निजी पैलेस में शादी का समागम था जहां मलोट के ही रहने वाली लड़की की शादी मलोट के रहने वाले एक नौजवान के साथ होनी थी लड़की परिवार देर रात तक बारात आने का इंतजार करती रही लेकिन लड़का परिवार बारात लेकर उस रात पैलेस पर नहीं पहुंचा जिसको लेकर लड़की परिवार की तरफ से थाना सिटी मलोट को लड़का परिवार के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें लड़की द्वारा अपने तथा उसके परिवार के साथ घटित घटना के बारे में मीडिया की साथ बातचीत करते हुए कहा कि कल उस शादी थी और उसके ससुराल पक्ष की ओर से दहेज की मांग की ओर मेरे परिवार की ओर उनकी मांग को पूरा नही कर सकता था और मेरी करीब6 महीने पहले उनके बेटे के साथ सगाई हुई थी और लड़के माता ने कहा कि वह लोग ऊंची जाति के लोग हैं और वह छोटी जाति में शादी नही करेंगे ओर कल उन लोगों के साथ बात हुई थी कि अगर आप लोग हमें दहेज नहीं देंगे तो हम बारात लेकर नही आएंगे। पीड़ित लड़की ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है

वहीं पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि लड़का परिवार की ओर से मेरी बेटी के लिए काफी बार रिश्ता हमारे घर भेजा गया था और मेरी बेटी की सगाई उनके लड़के साथ 6 महीने पहले हुई थी जिसमे दोनों परिवार काफी खुश थे और कल देर रात मेरी बेटी की शादी थी और हमे देर रात 10 – 10.30 बजे करीब पता चला कि लड़का परिवार के लोग बारात लेकर नही पहुंच रहे। इस बात को लेकर हमारी लड़के के परिवार के साथ कोई भी बात नही हुई। हम प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हैं बाइट :- पीड़ित पीड़ित लड़की का पितावहीं दूसरी तरफ लड़के के पिता के साथ इस सबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि कल सुबह 8 से 8.30 बजे के बीच लड़का और लड़की की आपस में कोई बात हुई हैं जिसके बाद से उनका लड़का घर से किसी को बिना बताए पता नहीं कहाँ चला गया है जिसका हम सब लोग इंतजार करते रहे लेकिन मेरा बेटा अभी तक घर वापिस नही आया जिस को लेकर हम सब लोग काफी परेशान है यहां तक कि मैंने लड़की परिवार के लोगों के साथ भी इस बारे में बात की कि लड़का ओर लड़की की आपस में कोई बात तो नहीं हुई पर उन लोगों के साथ भी बात नहीं हुई पर मेरे परिवार के मेंबर ओर मेरे सारे ही रिश्तेदार मेरे बेटे ढूंढने के लिए दूर दूर तक जा रहे हैं हमें तो यह डर सता रहा है कि कहीं मेरा बेटा आत्महत्या न कर ले । हम लोग अपने बेटे को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हैं उन्होंने बताया कि मेरे बेटे ने अपनी मर्जी से यहां पर अपनी सगाई करवाई थी और हमने अपने बेटे की ख़ुशी के लिए सब कुछ किआ उन्होंने कहा कि जो इल्जाम उनके ऊपर लगाए जा रहे हैं वह सब सरासर झूठ और गतल है मैं अपने बेटे की खुशी के लिए सब कुछ कर रहा था मुझे उनकी इंटरकास्ट शादी से कोई भी प्रॉब्लम नही थी हमने 5 महीने पहले बड़ी ही खुशी के साथ दोनों बच्चों की सगाई की थी और मैंने उनके के उपर बहुत ज्यादा खर्च किया था जो यह लोग सोच भी नहीं सकते। मैंने सब कुछ अपनी खुशी के लिए किआ था दहेज के बारे में बोलते हुए लड़के के पिता ने कहा कि इस बात के लिए सारी मंडी गवाह हैं कि मैं किसी भी बात का देन दार नही हूं मैं तो भगवान के डर से अपना काम करता हूं और कल से मेरा बेटा घर से किसी को बिना बताए घर से चला गया है और हम सब तो यहीं सोच रहे थे कि शाम तक मेरा बेटा घर वापस लौट आएगा लेकिन अभी तक मेरा बेटा घर वापिस नहीं लौटा जिसको लेकर हम सभी लोग बहुत परेशान डॉ रणधीर कुमार सचदेवा लड़के का पितावहीं इस मामले के बारे में पुलिस कर्मचारी के साथ बात की गई तो उनका कहना था कि दोनों पक्षों की शिकायत हमारे पास आ गई हैं और दोनों शिकायतों की जाँच की जा रही हैं जो भी तथ्य सामने आएगे उस के आधार पर कार्यवाही की जाएगी

About ANV News

Check Also

एस.ए एस मोहाली में पेड़ लगाओ और जीवन बचाओ की मुहिम जारी है

लायंस क्लब मोहाली, एस.ए एस। अध्यक्ष लायन अमनदीप सिंह गुलाटी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय वन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share