(हरियाणा )- हरियाणा के पानीपत शहर में ऊझा गेट के पास एक केबल नेटवर्क ऑफिस में एक कर्मचारी अपने ही मालिक का मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। इतना ही नहीं,कर्मचारी ने गूगल पे के माध्यम से यूके कहते से एक लाख रुपए की राशि भी निकली। मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस को दर्ज कर लिया है।
