Breaking News

प्रतापनगर में बुजूर्ग महिला से बाइक सवार युवक ने चेन स्नैचिंग का किया प्रयास

जिला मुख्यालय के प्रतापनगर बुधवार शाम पौने आठ बजे के करीब चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। बुजूर्ग दंपति प्रतापनगर में शाम के वक्त सैर कर रहे थे इसी दौरान हेल्मेट पहने एक बाइक सवार ने बुजूर्ग महिला के गले से सोन की चेन को झपटने का प्रयास किया। चेन स्नैचिंग की इस वारदात में चेन टूट गई और हड़बड़ाहट में बाइक सवार युवक भी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्र हो गई। बुजूर्ग महिला के गले पर भी इस घटना में हल्की चोट लगी है। सदर थाना पुलिस हमीरपुर को घटना के बारे में सूचित किया गया है।


महिला उर्मिला गुप्ता ने बताया कि वह अपने पति मुरारी लाल गुप्ता के साथ प्रताप नगर में घर से कुछ दूरी पर सैर करने के लिए निकली थी। इस दौरान एक बाइक सवार युवक ने उनसे किसी व्यक्ति का नाम नेकर पता पूछा। जब महिला ने इंकार करते हुए आगे बढ़ी तो एक बार फिर युवक ने पता पूछने के बहाने महिला के गले पर झपटा मारा और चेन को स्नैच करने का प्रयास किया। उन्होंने शोर मचाया ता युवक घबरा कर भाग गया। महिला की सोने की चेन टूट कर कपड़ों पर फंस गई।

उर्मिला गुप्ता ने बताया कि बाइक सवार युवक ने हेल्मेट लगाया था जिस वजह से वह उसे पहचान भी नहीं पाई, लेकिन युवक स्थानीय भाषा में ही बात कर रहा था जिससे यह लग रहा था कि युवक लोकल ही है। थाना प्रभारी सदर थाना हमीरपुर संजीव गौतम ने कहा कि वारदात की सूचना मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि सदर थाना हमीरपुर टीम को इस मामले में छानबीन के निर्देश दिए गए हैं।

About khalid

Check Also

शिक्षा खण्ड स्वारघाट को निपुण गेला कार्यक्रम का आयोजन

खण्ड स्तरीय शिक्षा खण्ड स्वारघाट में निपुण भारत- – निपुण- हिमाचल मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share