उपमंडल जोगिंदर नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भराड़ू के गणेश युवक मंडल भराड़ू व 55 महिला मंडलों 8 युवक मंडलो 2 रविदास कमेटी ने आज एक भव्य समारोह का आयोजन आयोजित किया गया । समारोह के मुख्यतिथी समाजसेवी संजीव भंड़ारी का भराड़ू पहुंचने पर नव ज्योति सरस्वती स्कूल तक भारी संख्या में महिलाओं व गणेश युवक मंडल व सदस्यों ने पंडाल तक फूल मालाओं से स्वागत किया ।
मुख्यतिथी संजीव भंड़ारी ने सबसे पहले सरस्वती दीप प्रज्वलित पूजा अर्चना की उसके उपरांत गणेश युवक मंडल भराड़ू के सदस्यों के द्वारा समाजसेवी संजीव भंड़ारी का शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया ,इनके साथ आई उनकी धर्मपत्नी मधु भंड़ारी को भी समानित किया ।
इस अवसर पर अपने संबोधन में समाजसेवी संजीव भंड़ारी ने कहा कि गणेश युवक मंडल भराड़ू बहुत मेहनत कर रहा है। अपने कार्यकाल में अनेकों कार्यक्रम व समाज भलाई के कार्य कर चुके है जिसकी तारीफ की जा रही है ।उन्होंने युवाओं से कहा कि नशे से दूर रहे । नशा हमारे युवाओं को अपने जाल में जकड़ रहा है |
संजीव भंडारी द्वारा नारी शक्ति का दिल से आवाहन करते हुए सभी नारी शक्ति रोकने का प्रयास करें । संजीव भंडारी ने नारी शक्ति से आग्रह करते हुए कहा कि आने बाली पीढ़ी को नशे के कुप्रभाव से बचने के लिये जागरूक करें ।उन्होंने कहा कि नारी ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपने भविष्य को बचा सकते है |