Breaking News

36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में नेटवर्क प्रॉब्लम की आड़ में ठगों ने 340000 की ठगी की

जहां सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है तो वही फरीदाबाद के 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में डिजिटल पेमेंट के माध्यम से एक महिला सहित दो युवकों कश्मीरी युवकों ने मेले में एक क्राफ्ट्समैन को 340000रुपये की ठगी का शिकार बना डाला। बता दें कि सूरजकुंड मेले में लगे एक हैंड क्राफ्ट कालीन की स्टॉल पर तीनों आए और ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर ठगी कर फरार हो गए। बता दें कि सूरजकुंड में लगे अंतरराष्ट्रीय मेले में नेटवर्क की काफी  दिक्कत है जिसके चलते मेले में देशी विदेशी हस्तशिल्प कलाकारों को बल्कि मेले में आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी का  फायदा उठाकर ठगों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। फिलहाल पीड़ित स्टॉल संचालक ने इसकी शिकायत सूरजकुंड थाने में की है और पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

सीसीटीवी में कैद यह एक महिला सहित वही तीनो ठग है जिन्होंने सूरजकुंड मेले में लगे स्टोल नंबर 824 पर 340000 की ठगी की वारदात को अंजाम दिया ओर फरार हो गए । बता दें कि लाल टी-शर्ट में सफेद चेक और हाथ में लाल रंग का कपड़ा और महिला जिसने लाल रंग का जैकेट और काला सूट पहना हुआ है यह वही तीनों ठग है जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया । पीड़ित स्टाल संचालक के मुताबिक यह तीनो थक आए और जल्दबाजी में इन्होंने इनसे ₹340000 की ईरान की कालीन खरीदी और ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद इन्हें सक्सेसफुल पेमेंट होने का मैसेज देखा कर सामान को गाड़ी में रखवाया और फरार हो गए । लेकिन जब इन्हें पेमेंट रिसीव नहीं हुई तो इन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ । जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सूरजकुंड थाने में की है।

About sash

Check Also

बाइक सवार को मौत के घाट उतारा

फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द की हैं जहां पर शुक्रवार की देर शाम पन्हेरा खुर्द के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share