Breaking News

यमुनानगर में एक और भ्रष्ट अधिकारी एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ा है

यमुनानगर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने थर्मल पावर प्लांट असिस्टेंट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर(एईई) आशुतोष अग्रवाल को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। वह ठेकेदार से सिक्योरिटी वापस करने की एवज में रिश्वत ले रहा था।उसे गिरफ्तार कर एंटी करप्शन ब्यूरो के थाना में लेकर गए हैं जहां आगे की कारवाई की जा रही है।जानकारी के अनुसार पानीपत निवासी अर्जुन कुमार ने वर्ष 2022 में थर्मल पावर प्लांट में काम करने का ठेका लिया हुआ था। जिसके लिए उसने सिक्योरिटी राशि जमा कराई थी। अब काम पूरा होने के बाद वह सिक्योरिटी राशि वापस मांग रहा था। यह सिक्योरिटी एईई को ही पास करनी थी। इसके लिए एईई आशुतोष ने 11 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में दस हजार रुपये में बात तय हो गई। इसकी शिकायत अर्जुन ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। ब्यूरो की टीम ने एई  को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। प्लानिंग के तहत आज शिकायत कर्ता अर्जुन  ने असिस्टेंट एक्सक्यूटिव इंजीनियर आशुतोष को फोन किया। जिस पर उसने अर्जुन को थर्मल प्लांट में अपने आवास पर बुलाया। जैसे ही वह उसे पैसे देने लगा। इशारा पाकर ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। वही एंटी करप्शन ब्यूरो के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतपाल ने आमजन से अपील की है कि यदि इस प्रकार से कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी काम की एवज में उनसे रिश्वत मांगता है तो वह तुरंत उसकी जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दें। उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। एंटी करप्शन ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।

About ANV News

Check Also

Sirsa News

पंजाबी शिक्षकों ने विधायक शीशपाल केहरवाला का जताया आभार

सिरसा। पिछले लंबे समय से हरियाणा में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती न किए जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share