महागठबंधन पर शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर इनको एक पार्टी चलानी ही मुश्किल हो रही है। हरियाणा में अब तक ही अपने संगठन का विस्तार नहीं कर पाए ।कुछ लोग नेता को नेता नहीं मानते कुछ लोग अध्यक्ष को अध्यक्ष नहीं मानते ।एक पार्टी में जब खुद ही इतनी पार्टियां चल रही हो तो वह सब पार्टियों को साथ लेकर कैसे चल सकते हैं ।मैं नहीं मानता कि यह सब लोग एक साथ चलने वाले हैं ।जो गठबंधन की बात कह रहे हैं यह फ्रीस्टाइल लोग हैं यह किसी को साथ लेकर नहीं कर सकते। अब इनको दिखता है कि जनता इनसे नाराज हैं लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करेंगे लेकिन जनता जागरूक है।
समान नागरिक संहिता पर कांग्रेस के विरोध पर बोले शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर की कोई ऐसा विषय बताइए जिस पर कांग्रेस ने विरोध ना किया हो चाहे ।वह कोविड वैक्सीन की बात हो धारा 370 हटाने की बात तो यह हर बात का विरोध करते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमाण मांगते है। धारा 370 खत्म करने की बात पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी कही थी कि ये आंशिक है और खत्म हो जाएगी। कोई भी बात होती है या उसका विरोध करते हैं ।जिसके परिणाम इनको भुगतने पड़ेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही में बयान दिया था कि भारतीय जनता पार्टी का हर नेता सीएम बनने के ख्वाब देखता है। इस सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनके यहां कांग्रेस में ऐसा रिवाज है और सबके सामने है कि वो क्या करते है। हमारे यहां जो पार्टी कहती है वैसा ही होता है और हम पार्टी के अनुशासित का सिपाही हैं। माननीय मनोहर लाल जी के नेतृत्व में हम सब एक साथ हैं और उसके परिणाम प्रदेश में बेहद अच्छे हैं।
प्रदेश में सीएम बदले जाने की चर्चाओं के सवाल पर बोले शिक्षा मंत्री कुछ लोगों को ऐसी चर्चाओं के बिना चैन नहीं आता। इस प्रकार की बातें चलाते हैं सच्चाई में इस प्रकार की कोई बात नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बहुत अच्छे से काम हो रहे हैं। वही उनसे पूछा गया कि कई प्रदेशों में भाजपा ने सीएम के चेहरे बदले हैं तो उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी ऐसा कुछ भी नहीं है हमारी सरकार ठीक से काम कर रही है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनी। प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनना बहुत बड़ी सफलता है ।1977 के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार दोबारा रिपीट हुई उनकी सरकार रिपीट हुई लेकिन वोट प्रतिशत काफी कम हुआ लेकिन बीजेपी की जो सरकार द्वारा बनी साढ़े तीन प्रतिशत वोट बड़ा। वही जब उनसे पूछा गया कि सीएम बदलने की रेस में आपका और राव इंद्रजीत का नाम चल रहा है तो इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है माननीय मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार चल रही है।
आब पोर्टल पर पंजीकरण के ज़रिए किसानों को खाद मिलेगी।इस पर शिक्षा मंन्त्री बोले इस प्रकार की बातें सामने आती थी कि खाद नहीं है कुछ लोग इस प्रकार की बातें भी करते थे। कि जो किसानों का खाद है वह फैक्ट्रियों में जाता है इस प्रकार के सवालों उठते थे।खाद की कालाबाजारी न हो इसको लेकर सरकार भी काफी सख्त है कालाबाजारी करने वालो को बख्शा नही जाता।खाद का दुरुपयोग ना हो किसान को जितनी जरूरत उसको खाद मिले इसी दिशा में ये कदम उठाया गया है। कालाबाजारी पर भी रोक लगेगी और खाद का दुरुपयोग भी नही होगा।
ReplyReply allForward |