होडल राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला नंबर 4 में हरियाणा सरकार द्वारा नवनिर्मित कमरे एवं रसोईघर का उद्घाटन कार्यक्रम किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होडल के विधायक जगदीश नायर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी किरण बाला ने की। कार्यक्रम का संचालन महेश गौड़ एबीआरसी ने किया।
होडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक जगदीश नायर ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। उसके बाद नवनिर्मित कमरे एवं रसोईघर का मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन किया गया। सभी अतिथियों का विद्यालय में पधारने पर मुख्य शिक्षक वीर सिंह सोरोत जी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य कर रही है। उसी के तहत हरियाणा सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति विद्यालय बनाए गए हैं। उन्होंने विद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के अनुशासन की सराहना की। इस अवसर पर सरपंच बलदेव , चंदन , देशराज थानेदार, सतीश कुमार सहायक, सुन्दर ,आनंद ,प्रमोद, विनय ,राजेश, दारा सिंह, यादराम, शिवचरण, ललिता, मंजू देवी, अलका, रेखा, आदेश, सुनीता, मंजू रानी, सिम्मी आदि अध्यापक उपस्थित रहे।