Breaking News

यमुनानगर सौ करोड़ की लागत से बन रहे 200 बेड के अस्पताल का उद्घाटन


11 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल यमुनानगर में 200 बैड के नवनिर्मित अस्पताल का लोकार्पण करने आ रहे हैं जिसे लेकर लोगों में भारी उत्साह है क्योंकि यहां इस अस्पताल के बनने से अनेकों सुविधाएं लोगों को मिलेंगी लेकिन आम जनता के साथ-साथ राजनीतिक दल व अन्य संगठन भी इस बात पर सवालिया निशान लगा रहे हैं कि सीएम साहब क्या बिना डॉक्टरों के बने बिल्डिंग का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि अस्पताल में ना तो मनोवैज्ञानिक  डाक्टर है ना ही एमडी मेडिसिन डॉक्टर और ना ही गायनोलॉजिस्ट इतना ही नहीं सफाई कर्मियों की भी भारी कमी है जबकि स्पोटिंग स्टाफ थी आधे से कम है ऐसे में जनता के साथ-साथ राजनीतिक दलों द्वारा सवालिया निशान उठाए जाने लाजमी है। हालांकि सिविल सर्जन मनजीत सिंह सिंह भी इस बात को मानते हैं लेकिन उनका कहना है कि इस बारे विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ सरकार को भी अवगत करवाया गया है तथा उन्हें आशा है कि सरकार जल्द ही रिक्त पदों को भरने का काम करेगी। कांग्रेसी नेता श्यामसुंदर बत्रा तथा आई एम ए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा भी बिना डॉक्टरों की बिल्डिंग के उद्घाटन पर उंगलियां उठा रहे हैं।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share