चरखी दादरी। चरखी दादरी में तीन दिवसीय 39वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का आगाज कृषि मंत्री जेपी दलाल वह भाजपा हरियाणा प्रभारी बिपल देव ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का आगाज किया। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करते हुए मेले का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में ऊंट के नृत्य समेत पशुओं के हैरतगंज बरतब देखने को मिल रहे हैं। प्रदर्शनी में उम्दा नस्ल के घोड़े, झोटे, बैल, गाय और भैंस भी देखने को मिल रही हैं। प्रदर्शनी स्थल पर पशुओं के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बाकायदा पशुपालन विभाग द्वारा रैंप तैयार किया गया है, जिस पर तीन दिनों तक उत्तम नस्ल के पशुओं का कैट वॉक होगा।
