सरकाघाट। विश्व हिंदू परिषद जिला सरकाघाट इकाई के बैनर तले श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से मंदिर के उद्घाटन व राम लल्ला की स्थापना करने के उपलक्ष में क्षेत्र में दिव्य कलश स्थानीय मंदिरों, तीर्थों, व शक्तिपीठों से होते हुए सोमवार को काली माता मंदिर मूंडखर् में पहुंचा। जिसका पूजन अर्चन सत्कार समिति सदस्यों द्वारा विधिवत्त वैदिक रीति नीति के साथ किया। टिहरा खंड का यह पहला कार्यक्रम चोलथरा क्षेत्र के शक्तिपीठ माता मुड़खर मंदिर कोठी से आरंभ हुआ, तदनंतर टिहरा क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों, जिसमे अवाह देवी, ढगवानी, तनिहार, टिक्कर तथा हिउन गल्लू से होते हुए इसकी स्थापना टिहरा में शिव मंदिर देवधार में की जाएगी।
तदपश्चात 1 जनवरी से 15 जनवरी तक टिहरा खंड की सभी सत्रह पंचायतों में अभिमंत्रित अक्षत प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्यक्रम स्वयंसेवक इस कलश के सानिध्य में करेंगे। दिव्यकलश के स्वागत हेतु मंदिर के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह ठाकुर के साथ अन्य कमेटी जन जिनमे उप प्रधान ओंकार सिंह, सचिव देशराज, सहसचिव व मीडिया प्रभारी प्रवीण वर्मा, कार्यकरणी सदस्य परी चंद, रघुवीर सिंह, वीरी सिंह, सोनी कुमार, रमेश कुमार, रमेश राणा, ग्राम पंचायत चोलथरा के प्रधान मेहर चंद गारला, व मातृ शक्ति अति देवी, शारदा देवी, शीतला देवी, ब्रह्मी देवी, सत्य देवी, मीठू आदि मौजूद रहे। कलश का पूजन गायत्री परिवार के आचार्य संजीव कुमार ने पूर्ण करवाया। अक्षत कलश यात्रा के संवाहक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अरुण पठानिया, जीवन सिंह पठानिया,मनोज कुमार एवम शारदा देवी उपस्थित रहे।