जहां सरकार बनने के बाद 300 यूनिट फ्री करने जा रही थी कांग्रेस सरकार वही 22 पैसे यूनिट बढ़ाकर लोगों की जेब पर अब सरकार ने अतिरिक्त बोझ डाल दिया है हिमाचल विद्युत विनियामक बोर्ड ने बिजली की दरों में 22 पैसे की बढ़ोतरी के बाद प्रदेश के घरेलू उपभोक्ताओं को जहाँ 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही थी. इसके बाद के इस्तेमाल पर घरेलू उपभोक्ताओं को हर यूनिट पर अतिरिक्त 22 पैसे चुकाने होंगे बिजली की दरों में बढ़ोतरी के बाद अब डोमेस्टिक, कमर्शियल, एग्रीकल्चर, नॉन कमर्शियल, नॉन डोमेस्टिक, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, मीडियम स्केल इंडस्ट्रीज, लार्ज स्केल इंडस्ट्रीज, इरिगेशन स्कीम्स के साथ-साथ ईवी चार्जिंग स्टेशंस में बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई है जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा बिजली की दरों में बढ़ोतरी के चलते जहां प्रशासन ने 1 अप्रैल से नई दरें लागू कर दी है वही बढ़ी हुई दरों को लेकर आम जनता में खासा रोष देखा जा रहा है,
वही लोगों का कहना है कि जहां पहले ही महंगाई की मार से आम जनमानस मुश्किल में है वहीं अब बिजली की दरें बढ़ने से गरीब लोगों पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा लोगों का कहना है कि जब प्रदेश में चुनाव थे तब कांग्रेस सरकार ने 300 यूनिट फ्री करने की बात कही थी पर बिजली फ्री करने की बजाय 22 पैसे यूनिट बढ़ने से अब लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं क्योंकि जहां सरकार बनते ही प्रदेश सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल कर दिया वही अब आम जनता पर किसी ना किसी रूप में महंगाई का बोझ डाला जा रहा है