शहीद भगत सिंह नगर जिले में चल रहे रबी सीजन में पिछले साल की तुलना में आवक में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. जिले की मंडियों में पिछले वर्ष के 205703 मीट्रिक टन की तुलना में 242205 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है.
इस संबंध में और जानकारी देते हुए उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा ने कहा कि अभी खरीद जारी है और जिले की मंडियों में 15 मई तक गेहूं की आवक होने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि विगत दिनों बाजारों में 5061 मीट्रिक टन की आवक दर्ज की गयी थी. उपार्जन एजेंसियों द्वारा खरीदी गई फसलों के बदले 24673 किसानों को 480 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष आवक 231600 मीट्रिक टन होने का अनुमान था लेकिन आवक में वृद्धि इस वर्ष के लक्ष्य से अधिक हो गई है और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह 2.50 लाख मीट्रिक टन को पार कर जाएगी।
उन्होंने कहा कि मंडियों से 131664 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार बाजारों से लेकर सेंट्रल पूल तक सीधी लिफ्टिंग की जा रही है।
एजेंसीवार खरीद का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि मार्कफेड ने 63603 मीट्रिक टन, पनसप ने 58065 मीट्रिक टन, पनग्रेन ने 56561 मीट्रिक टन, पंजाब राज्य भण्डारण निगम ने 37476 मीट्रिक टन और एफसीआई ने 26493 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की है.