(हिमाचल प्रदेश)-इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में एक मार्च से होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के लिए हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी। एचपीसीए (HPCA) के अध्यक्ष आरपी सिंह की अध्यक्षता में 13 कमेटियों का किया गया है गठन , जिनकी रविवार को बैठक बुलाई गई है । बैठक में कमेटी के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
एचपीसीए (HPCA) के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि रविवार को हुई बैठक में मैच के सफल आयोजन के लिए रणनीति बनाई गई है । कमेटियों को भी उनकी जिम्मदारियां सौंपी गई है । धर्मशाला के लिए यह एक बहुत बड़ा मौका है। यहां दूसरा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है इसलिए मैच का सफल आयोजन एचपीसीए (HPCA) की प्राथमिकता और नाक का सवाल है।