Breaking News

भारतीय बास्केटबॉल टीम ने एशिया पेसिफिक मास्टर्स गेम्ज में सिल्वर मैडल जीता

 हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर फिलहाल नरेश सन्धू  झज्जर व स्वतन्त्रता सेनानी परिवार से सम्बन्धित एस आई कुलदीप श्योराण कैथल में कार्यरत हैं। 

कोथकलां के सरपंच महासिंह सन्धू ,पूर्व सरपंच अनिल सन्धू ,डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ, कृषि विपणन बोर्ड के रिटायर्ड कर्मचारी नेता बलराज सन्धू , बलदेव जी , दयानन्द श्योराण, रमेश श्योराण, इन्द्रसिंह श्योराण, बलजीतसिंह, हवासिंह श्योराण, अशोक सन्धू, विवेक सन्धू, विनय सन्धू, निकिता सन्धू , महेन्द्र सोनी, नफेसिंह व सलीम जिन्दरैण, राकेश श्योराण, रामकुमार, सुरेश वर्मा व अन्य लोगों एवं खेल प्रेमियों के साथ पुलिस उच्च अधिकारियों ने भी सिल्वर मैडल विजेता नरेश सन्धू व कुलदीप श्योराण टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं दी हैं।

 अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता दक्षिण कोरिया स्थित जिओनबुक में आयोजित हुई और इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल मुकाबलों में 71 देशों ने भाग लिया। बास्केटबॉल खेल में आठ देशों नामत: भारत, इंडोनेशिया,चीन,थाईलेण्ड,साऊथ कोरिया, सिंगापुर, मंगोलिया व हांगकांग ने भाग लिया।

 भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम ने थाईलैण्ड, चीन, सिंगापुर इंडोनेशिया को क्रमश: 66-60,64-60,58-51व 55-49 से हराकर सिल्वर मैडल जीता जबकि दक्षिण कोरिया ने भारतीय टीम को 71-62 से हराया। भारतीय बास्केटबॉल टीम में हरियाणा पुलिस से दो खिलाड़ी नरेश सन्धू व कुलदीप श्योराण के अलावा शिबु होर्मिस,जोहन मथाई, टी सी राजन,मनुलाल,विष्णु शाजी,मैथ्यू सैमूल, मोहन सैमूल, जोहन के शामिल रहे।

 नरेश सन्धू व कुलदीप श्योराण की लगातार उपलब्धियों पर कोथकलां गांववासियों, इलाका वासियों समेत पूरे देश-प्रदेशवासियों को गर्व है।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share