लोकेशन। जवाली,
रिपोर्ट। दौलत चौहान
जिला स्तरीय बैसाखी मेले के उपलक्ष्य पर कलाकेंद्र भवन जवाली में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला स्तरीय बैसाखी मेला कमेटी जवाली के चेयरमैन एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह व बैसाखी मेला कमेटी जवाली के अध्यक्ष राजिंदर राजू ने की जबकि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कर्ण सिंह मालटू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और कृषि एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार ने बतौर विशेषातिथि भाग लिया सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा, रुणुझुणुआ फेम मोहित गर्ग, पंजाबी सिंगर डोनी राणा, हिमाचल गोट टैलेंट फेम दिशिता सिंह व स्थानीय कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा ने ‘श्री गणेशा देवा श्री गणेशा’, ‘हवाएं ले जाएं मुझे कहां’ को अपनी आवाज दी तथा दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। गायक रोहित बोहरा ने पंजाबी गाने ‘किथे नी तेरा रुतबा घटदा’ तथा ‘कजला मोहब्बत वाला’ को अपनी आवाज दी। गायक मोहित गर्ग ने रुनझुनुआ गाने को गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। गायिका डोनी राणा ने ‘दिल देना ते दिल मंगना’, ‘मैं अमली नाल व्याह नी करौंदी’ गाने को अपनी प्रस्तुति दी तथा समा बांधे रखा। हास्य कलाकार पंकज डोगरा ने भी कॉमेडी करके दर्शकों को खूब लोटपोट किया। मुख्यातिथि कर्ण सिंह मालटू ने सांस्कृतिक संध्या के लिए मेला कमेटी को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यातिथि कर्ण सिंह मालटू को मेला कमेटी द्वारा तलबार देकर सम्मानित किया गया।
