Breaking News

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम द्वारा विद्यार्थियों को दी गई प्राकृतिक आपदाओं से बचाव संबंधी जानकारी

(राकेश)- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरोट-बन्दराना में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल बठिंडा की ओर से सब इंस्पेक्टर मोहन एवं उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों को भूकंप, बाढ़, आगजनी आदि आपदाओं के समय बचाव संबंधी उपाय बताए गए और उन उपायों को विद्यार्थियों के सम्मुख करके भी दिखाया गया ताकि इन उपायों से प्राकृतिक आपदाओं से बचा जा सके और इस दौरान किसी बिल्डिंग आदि में फंसे हुए नागरिकों को बचाने में मदद दी जा सके। टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मोहन ने बताया कि जब ‘गंभीर प्रकृति की आपदाएं’ आती हैं, तो केंद्र सरकार राज्य के अनुरोध पर सशस्त्र बलों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तैनाती सहित प्रभावित राज्य को सहायता और सहायता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होती है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव और राहत कार्य करता है । अब तक, एनडीआरएफ ने देश में काफी ऑपरेशन किए हैं और लाखों लोगों की जान बचाई है।

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने एनडीआरएफ टीम का धन्यवाद किया और टीम द्वारा जो जानकारी बच्चों को दी गई उसको बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर प्राध्यापक संजय कुमार, राजेंद्र, अनिल, राजेश, सुभाष, विवेक, गुलशन, बलिंदर, गुरुदत्त, सुनील, अर्जुन, प्रदीप, सुनील, नवीन, राजेश, अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

About vira

Check Also

हरियाणा में करंट लगते ही जलने लगा मजदूर हुई दर्दनाक मौत

यमुनानगर के खजूरी रोड पर प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाला जसलीन अली लेबर क्वार्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share