हिसार। मधुकर रेनबो चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल एण्ड बर्थ राईट ने अपनी तरह के पहले 150 बैड्स वाले सुपर स्पेशलटी टर्शरी केयर हॉस्पिटल की स्थापना की हैए जो शहर में सबसे आधुनिक पेरीनेटल सेंटर होगा। अस्पताल की समर्पित एवं प्रशिक्षित मेडिकल टीम चैबीसों घण्टे नियोनेटलए पीडिएट्रिक्स एवं पेरीनेटल विंग्स में क्रिटिकल केयर और टर्शरी सर्विसे उपलब्ध कराती है। मधुकर रेनबो चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल ने अब सोनाक्षी चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल हिसार के सहयोग से बच्चों को न्यूरोलोजिकल इलाज उपलब्ध कराने के लिए विशेष पहल की है। इसके तहत मधुकर रेनबो चिल्ड्रल्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरो ने सोनाक्षी चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में सेवाए दी।। इस ओपीडी में डॉ सयोनी रॉय चैधरी. सीनियर कन्सलटेन्ट पीडिएट्रिक न्यूरोलोजीए मधुकर रेनबो चिल्ड्रन्स हॉस्पिटलए मालवीय नगरए दिल्ली मौजूद होंगेए जहां मधुकर रेनबो हॉस्पिटल के विशेषज्ञ बच्चों की जांच की गई। अधिक जानकारी के लिए आप 9891005359 पर संपर्क कर सकते हैं। श्री अनुज गुप्ता रीजनल हैड रेनबो चिल्ड्रन्स हॉ स्पिटल ने कहा ष्हम भारत में मल्टी स्पेशलटी अडवान्स्ड पीडिएट्रिक एवं ऑब्सटेट्रिक्स एवं गायनेकोलोजी हॉ स्पिटल्स की अग्रणी चेन हैंए हमारे छह शहरों में 15 अस्पताल और तीन क्लिनिक हैं जहां कुल 1500 बैड्स की क्षमता है। हमारी पीडिएट्रिक सेवाओं में न्यूबोर्न एवं पीडिएट्रिक इन्टेन्सिव केयरए पीडिएट्रिक मल्टी.स्पेशलटी एवं गायनेकोलोजिकल सेवाएं शामिल हैंए जिसके तहत सामान्य एवं जटिल ऑब्सटेट्रिक केयरए बहु.आयामी फीटल केयरए पेरीनेटल जेनेटिक एवं फर्टीलिटी केयर उपलब्ध कराई जाती है।
मधुकर रेनबो चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल दिल्ली में पीडिएट्रिक न्यूरोलोजी विभाग न सिर्फ देश भर के मरी?ों को बल्कि सार्कए मध्य पूर्व एवं अफ्रीकी देशों से आए मरी?ों को भी अपनी सेवाएं प्रदान करता है। यहां अनुभवी पीडिएट्रिक न्यूरोलोजिस्ट्स उन बच्चों के लिए व्यापक सेवाएं उपलब्ध कराते हैं जो विकास संबंधी विकारोंए दौरेए व्यवहार से जु?ी समस्याओंए सिर दर्दए न्यूरोमस्कुलर समस्याओं एवं अन्य क्रोनिक न्यूरोलोजिकल विकारों सेे पी?ित होते हैं। बहु.आयामी टीम में पीडिएट्रिक इन्टेन्सिविस्टए न्यूरोसर्जन शामिल हैंए जो पीडिएट्रिक न्यूरोलोजी टीम के साथ मिलकर बच्चों की जानलेवा न्यूरोलोजिकल बीमारियों का इलाज करते हैं।
