-इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला टिकरी बॉर्डर के लिए रवाना।किसानों को समर्थन देने कार्यकर्ताओं की गाड़ीयों के काफिले सहित भावदीन टोल प्लाजा से हुए रवाना।
– किसानों के आंदोलन को कोई कुचल नहीं सकता-अभय चौटाला।सरकार बार बार बातचीत के बहाने से आन्दोलन को कमजोर करने की रच रही है साजिश।
-कांग्रेस पर भी साधा निशाना।पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा द्वारा अविश्वाश प्रस्ताव लाये जाने पर किया कटाक्ष।
-मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए हुड्डा दे रहे है बयान।किसान जी भी जिम्मेवारी सौंपेंगे, इनैलो निष्ठा से निभाएगी-अभय चौटाला।