
नए सेशन के शुरूवात होने के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब जीरकपुर अध्यक्ष निहारिका गर्ग द्वारा एक कोशिश छोटी सी के तहत चलाये जा रहे शिक्षण केंद्र पर जरूरतमंद बच्चों को जरूरी पाठ्य सामग्री ,खाद्य पदार्थ व सुंदर लंच बॉक्स वितरित किये गए व नव सत्र के लिए उन्हें शुभकामनाये दी गई ताकि उनकी पड़ने लिखने में रुचि बनी रहे। निहारिका गर्ग के मार्गदर्शन में आस पास के सभी जरूरतमंद बच्चों को पिछले छह वर्षों से शिक्षा की मुख्य धारा से जोडा जा रहा है सभी बच्चों का वार्षिक परीक्षा का परिणाम प्रतिवर्ष की भांति बहुत अच्छा रहा है अतः सभी को पारितोषिक वितरण किया गया।