
सुनील दत्त (परवाणू)रविवार इनरव्हील क्लब परवाणू और इनरव्हील क्लब गिरिडी (झारखंड ) द्वारा हरियाणा के चंडीमंदिर के साकेत विकलांग संस्था मे विकलांग बच्चों के लिए एक जॉइंट प्रोजेक्ट के तहत विकलांग बच्चों के लिए गर्मी से राहत पाने के लिए 100 लिटर का एयर कूलर और इसके इलावा क्लब ने उन बच्चों के 5 बेड शीट्स , 5 ओढने वाली शीट्स, 5 टॉवलस दिये.इस जॉइंट प्रोजेक्ट मे प्रभा रघुनन्दन
अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील एडिटर, जिला 325 और चेयरपर्सन अपेक्षा कोटावला गर्ग अन्य जिला 308 अधिकारियो के साथ विशेष रूप से उपस्थित रही ।. इन सब वस्तुओ के साथ क्लब ने उन बच्चों को ढेर सारी खाद्य सामग्री जैसे बिस्कुट, रस, नमकीन, नारियल पानी आदि भेंट किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्षा ने इन बच्चों के लिए 2100/- कि नगद राशि भी दी l अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील एडिटर प्रभा रघुनन्दन जी ने क्लब द्वारा किये गये कार्य कि सराहना की और कहा कि
हम भविष्य मे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे l आज के इस प्रोजेक्ट मे अध्यक्ष पूजा गुप्ता, सेक्रेटरी अंशु अग्रवाल के साथ जिला कोषाध्यक्ष पूजा गोयल, पुर्व जिला अध्यक्षा कान्ता कपूर , एडिटर मंजू गर्ग, पूनम गुप्ता और प्रीती गंभीर आदि उपस्थित रही
