महेंद्रगढ़ के राजकीय महिला कालेज के बहार इनसो ने इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ खराब रिजल्ट के विरोध प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व इनसो के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुरहावटा ने किया । इनसो के जिलाध्यक्ष अभिषेक ने बताया की इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी का रवैया छात्र , छात्राओं के हित में नही है यूनिवर्सिटी निरंतर छात्र हितों का हनन कर रही है , यूनिवर्सिटी के निरंतर रिजल्ट में गिरावट कही ना कहीं प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह लगा रही हैं जिसके कारण छात्रो के हितों से कुठाराघात हो रहा हैं और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं । उन्होंने कहा कि प्रशासन तुरंत इसका समाधन करके करे अन्यथा अगला प्रदर्शन यूनिवर्सिटी कैंपस में किया जायेगा।
