नालागढ़ मे लघु उद्योग भारती नालागढ़ इकाई की बैठक आयोजित की गई| बैठक की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हरबंस सिंह पाटियाल ने की| बैठक का मुख्य उदेश्य सरकार द्वारा बिजली शुल्क मे की बढ़ोतरी को लेकर की गई, उद्योगपतियों का कहना है कि इससे सीधा असर लघु उद्योगो पर पड़ेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष हरबंस सिंह पटियाल ने कहा कि सरकार ने 11 फीसदी से लेकर 19 फीसदी तक बिजली शुल्क बढ़ा दी है। जिससे बिजली की दरो में बढ़ौतरी हो गई है।
बी.बी.एन. में आपदा के चलते कनेक्टीविटी लगभग समाप्त हो गई है। उद्योगों में कच्चा माल समाप्त हो गया है और तैयार माल जा नहीं रहा है। ऐसे में सरकार उद्योगपतियों को राहत देने की बचाए बिजली शुल्क बढ़ा कर उद्योगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। लघु उद्योग पहले ही मंदी की मार झेल रहे है और सरकार के इन गलत फैसलों से उद्योग बंद हो जाएंगे। इस बारे में लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधमंडल जल्द ही सीएम से मिलेगा और लघु अद्योगों को राहत देने की मांग करेगा।
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित हुए प्रदेश अध्यक्ष हरबंस पटियाल ने कहा कि बी.बी.एन. में लक्कड पुल एक मात्र शेष बचा है और इस पुल को ट्रैफिक इतना बढ़ गया है कि यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। लघु उद्योगो में श्रमिक नहीं पहुंच रहे है। ऐसे में 24 घंटे चलने वाले उद्योग मात्र 8 घंटे ही चल रहे है। जल्द ही लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी से मिलेगा और यहां पर पुलो की हालत सुधारने की मांग करेगा। जिससे प्रदेश के यह सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र दोबारा पटरी पर लौट सके। सरकार की ओर से नए उद्योगों को लगाने के लिए जो रियायत दी जाती थी उसे भी बंद कर दिया गया है। सरकार को जल्द इस फैसले को वापस लेना चाहिए|