सरकाघाट। जम्मू कश्मीर में दो दिनों से आठ क्यों की मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन अफसर और एक जवान के शहीद होने पर रिटायर्ड कर्नल और सरकाघाट के पूर्व विधायक इंद्र सिंह ठाकुर ने शहीदों को नमन करते हुए आतंकवाद की पौध तैयार करने वाले पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
सरकाघाट में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर अशीष ढोंचक और डीएसपी हुमायूं भट्ट की शहीदी पर पूरा देश गर्व कर रहा हैं। परंतु इस लाई ईलाज बीमारी का अभी भी देश के राजनेताओं से इलाज नही हो रहा है। उन्होने कहा की ऐसी घटनाओं के बाद नेताओं से हमदर्दी वाले ब्यान नहीं चाहिए उससे प्रभावित परिवारों का दर्द कम नहीं होगा। बल्कि इस बिमारी का पक्का इलाज किया जाना चाहिए कर्नल ने कहा की चुनीदा नेता गण शहीदी के दिन दो शब्द बोल कर अपने रूटीन काम में लग जाते है और प्रभावित परिवारो पर जो त्रासदी आती है उसे भूल जाते है। यही नहीं रोजाना टीवी चैनल पर बताया जाता है कि पाकिस्तान दिवालिया होने के कगार पर है और टूटने वाला है। पर वह हमारे जख्मों पर रोजना नमक छिड़क रहा है। उन्होने कहा की अभी जी 20 सम्मेलन में आतंकवाद पर निंदा प्रस्ताव पास हुआ और एक हफ्ते के अन्दर ही हमारे जवानो की जाने चली गई। कर्नल ने कहा की देश की जनता आतंकवाद की मदद करने वाले पाकिस्तान को सही सबक सिखाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करती है ताकी सेना का मनोबल बना रहे।