यमुनानगर में धूमधाम से मनाया गया सीए डे।जिले के तमाम सीए आईसीएआई के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने शिरकत की।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्रीमंडल चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को एवं बनाने में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का अहम योगदान है। जिसके चलते भारत आज दुनिया के पांचवें नंबर पर अर्थव्यवस्था में आ गया है यदि इसी प्रकार हम मेहनत करते रहे तो एक दिन हम पहले स्थान पर भी आ जाएंगे।वही सीए एसोसिएशन के चेयरमैन सुमित चड्डा ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में सी ए का बहुत योगदान है चाहे जीएसटी की बात हो चाहे टैक्स कलेक्शन की बात हो सीए की अहम भूमिका रहती है।2017 में माननीय पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने उदबोधन में देश के चार्टेड अकाउंटटेंट्स की सराहना करते हुए कहा था कि इनके हस्ताक्षर कितने अहम है।
