हथीन मामले की जानकारी देते हुए वाहन चोरी निरोधक दस्ता हथीन प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि वाहन चोरी निरोधक दस्ता हथीन की एक टीम बराय गस्त पड़ताल क्राइम धीरनकी मोड़ हथीन पर मौजूद थी की मुखबर खास ने मुलाकी होकर सूचना दी की एक युवक जो चोरी शुदा मोटरसाईकल रखता है और उन्हीं मोटरसाइकिल पर वारदात करता है,जो की आज भी अपने पास एक मोटरसाईकल मार्का स्प्लेंडर प्लस रंग काला को लेकर वारदात करने के लिए अपने गांव उटावड़ से हथीन की और आ रहा है अगर जयंती मोड़ हथीन पर नाकाबंदी की जाए तो चोरी की बाइक के साथ काबू आ सकता है| जो सूचना को सच्ची मानकर मुख्बर द्वारा बताई जगह जयंती मोड़ हथीन पर नाकाबंदी शुरू की गई तो करीब 20/25 मिनट बाद गांव उटावड़ की तरफ से एक नौजवान शख्स मोटरसाईकल पर आता दिखाई दिया जो नाकाबंदी को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को वापिस मोड कर भागने की कोशिश करने लगा |जिसे वाहन चोरी निरोधक दस्ता हथीन की टीम ने भागकर काबू किया| आरोपी की पहचान साबिर इस्लाम बादी मोहल्ला थाना उटावड़ | मोटर साईकल को चैक किया तो मार्का स्प्लेंडर प्लस रंग काला मिला व जिसके आगे- पीछे कोई नंबर नहीं मिला, लिखा हुआ मिला जो मोटरसाइकिल बारे कागजात मांगे तो पेश नहीं कर सका जिसको आनलाईल चैक कराने पर उपरोक्त मोटरसाईकल के सम्बंध में मु० न० 440 थाना SGM नगर फरीदाबाद दर्ज मिला है| गहन पूछताछ में आरोपी से चोरी शुदा तीन बाइक और बरामद की गई है| आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार,हरियाणा में 7 अन्य मामले भी दर्ज है जिनमें 3 मामलों में आरोपी बेल जंपर व 2 मामलों में PO घोषित है, फरीदाबाद के मामले में आरोपी पर ₹ 5000 का इनाम घोषित है|
Tags breakingnews curb vehicle thieves Haryana haryananews Instructions to district police
Check Also
कांग्रेस सरकार ने किया कुप्रबंधन अब केंद्र सरकार को ठहरा रही दोषी
शिमला, भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बलदेव तोमर ने कहा कि भाजपा का मानना है …