चीन सीमा के साथ लगते सीमावर्ती क्षेत्र समदो में हिमाचल पुलिस ने इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया है। 10 हजार फूट की ऊंचाई पर लगने वाला यह देश का पहला सिस्टम होगा। पुलिस को आने जाने वाले पर्यटक वाहन का उचित रिकॉर्ड बनाए रखने में मदद मिलेगी।पिछले कुछ सालों से स्पीति घाटी देशी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनी है। सर्दियों में बर्फीले तेदुओं सहित वन्य प्राणियों के दीदार करने वाले पर्यटक स्पीति घाटी में दस्तक देते हैं जबकि गर्मियों में शीत मरुस्थल की वादियों के दीदार को पर्यटक प्राथमिकता देते हैं। स्पीति घाटी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है।
घाटी के ऐतिहासिक कीह व ताबो मठ जैसे अनेकों पर्यटन स्थल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हैं। पुलिस की माने तो स्पीति विदेशी पर्यटकों के लिए प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित हुआ है और शीतकालीन पर्यटन में भी वृद्धि हुई है। इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना से पुलिस को आने जाने वाले पर्यटक वाहन का उचित रिकॉर्ड बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी। साथ ही अपराध का पता लगाने में भी मदद मिलेगी।
एसपी लाहौल स्पीति मंयक चौधरी ने बताया कि इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगने से समदो होते हुए स्पीति घाटी में आने जाने वाले वाहनों की संख्या और वाहनों के आंकड़ों की सही जानकार मिलेगी। जब यह सिस्टम पूरी तरह से चालू हो जाएगा, तो इसका उपयोग ट्रैफिक उल्लंघनकर्ताओं को स्वचालित ट्रैफिक टिकट जारी करने के लिए किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इससे यातायात का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा। लाहौल स्पीति पुलिस नवीनतम तकनीक का उपयोग कर सड़कों को यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाने का निरंतर प्रयास करेगी।