महेंद्रगढ़ मे स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज चार दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल महिला प्रतियोगिता का समापन हो गया | इस मौके पर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे | उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय के द्वारा पहली बार इस तरह के खेलों का आयोजन किया गया है | आने वाले समय में विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा | ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भिवानी में जली हुई बोलेरो गाड़ी में मिले दो युवक जुनैद और नासिर के शव मामले में कहा की मामले की जांच की जा रही है अभी ज्यादा बोलना सही नहीं होगा लेकिन जो भी इस जुर्म में शामिल है उस पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए| साथ ही उन्होंने कहा की महेंद्रगढ़ में पड़े पाले से खराब हुई फसलों की गिरदावरी सरकार के द्वारा करवाई जा रही है | गिरदावरी पूरी होने के बाद किसानों को सहायता प्रदान की जाएगी
Tags Haryana
Check Also
हांसी स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला कार्यकारिणी की बैठक
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की ज़िला कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक हांसी के दिल्ली रोड …