Saturday , April 20 2024
Breaking News

इस शेयर में लगाएँ पैसा , मिलेगा मोटा मुनाफा

गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटिड  (GHCL) के शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयरों ने इस साल अब तक 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

कंपनी के शेयरों में आगे भी तगड़ा रिटर्न मिल सकता है।

वेंचुरा सिक्योरिटीज का मानना है कि गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड (GHCL) के शेयर 650-800 रुपये के लेवल पर पहुंच सकते हैं।

गुजरात हेवी केमिकल्स के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अपने 52 हफ्ते के नए हाई 534.40 रुपये पर पहुंचे हैं।

बीएसई में मंगलवार को कंपनी के शेयर 514.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

यानी, मौजूदा स्तर से करीब 285 रुपये की तेजी कंपनी के शेयरों में देखने को मिल सकती है।

गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड (GHCL) के स्टॉक पिछले साल अप्रैल से ही अपवार्ड स्टिक में हैं और ज्यादातर समय इन्होंने एवरेज से ऊपर ही ट्रेड किया है।

टेक्निकल स्टॉक रिकमंडेशंस में वेंचुरा सिक्योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च के प्रेसिडेंट भरत गाला ने कंपनी के शेयरों के लिए 650-800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

भारत गाला का कहना है, ‘अगर स्टॉक प्राइस में करेक्शन आता है तो बाय लेवल (464-441)-424-(405-395) हैं।’

हालांकि, ट्रेड के दौरान उन्होंने 365 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखने की बात कही है।

गाला के मुताबिक, अप्रैल 2021 में 215 रुपये के स्तर से कंपनी के शेयरों में तेजी आनी शुरू हुई।

कंपनी के शेयर दिसंबर 2021 में 483 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों ने कई हायर बॉटम बनाए हैं।

गाला ने बताया कि ज्यादातर समय कंपनी के स्टॉक एवरेजेज से ऊपर ट्रेड करते रहे हैं।

प्रॉफिट बुकिंग के रूप में कंपनी के शेयरों में टेक्निकल करेक्शन देखने को मिला।

गुजरात हेवी केमिकल्स लिमिटेड (GHCL) के शेयर 23 मार्च 2012 को 34.10 रुपये के स्तर पर थे।

कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 15 मार्च 2022 को 517 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

अगर किसी व्यक्ति ने 23 मार्च 2012 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 15.16 लाख रुपये होता।

यानी, इस इनवेस्टमेंट पर सीधे 14 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता।

About admin

Check Also

Himachal: उपभोक्ताओं को झटका, सस्ते राशन के डिपुओं में दालें मिलेंगी महंगी

हिमाचल प्रदेश के राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को जुलाई और अगस्त में तीन दालें महंगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *