जीरकपुर । शहर में टूटे हुए सीवरेज के ढक्क्न हादसों को नियोता दे रहे हैं। शहर के अलग अलग हिस्से जैसे की वीआईपी रोड, बलटाना रोड, ढकोली रोड में बहुत सारे सीवरेज के ढक्क्न टूटे हुए हैं। जिस कारण लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। ढकोली रेलवे फाटक से पहले तो हैरान कर देने वाली फोटो सामने आई है। लोगों ने पिछले चार दिन से गड्डे में डंडा घुसाकर ऊपर पालीथीन बांध कर एक तरह से झंडा बनाकर लगाया हुआ ताकि कोई हादसा न हो। वहीं इस गड्डे के सामने सरकारी स्कुल भी है जहां से बच्चे रोजाना निकलते हैं कभी भी कोई हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इसकी फोटो खींच कर सोशल मिडिया पर भी वायरल की है और काऊंसिल अधिकारियों को भी भेजी है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी यह गड्डा ठीक नही हुआ है। जिस कारण लोगों में रोष है और लोगों में कहा की जल्द इस गड्डे को भरा जाए ताकि कोई हादसा ना हो।
