Breaking News

IPL 2023: काउंटर पर मिले सिर्फ 1500 रुपये से ऊपर के टिकट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17 और 19 मई को धर्मशाला में प्रस्तावित मैचों के लिए लोगों में खासा जोश है लेकिन उनका यह जोश काउंटर पर सस्ते टिकट न मिलने के कारण ठंडा पड़ रहा है। शनिवार को काउंटर पर टिकटों की बिक्री दो बजे के बाद शुरू हुई। इस दौरान दोपहर डेढ़ बजे से ही लोग कतारों में खड़े हो गए थे।

लेकिन उन्हें सस्ती टिकटें नहीं मिल पाईं। शनिवार को काउंटर पर 1500 रुपये से ऊपर के टिकट ही क्रिकेट प्रेमियों को मिल सके। वहीं, दूसरी ओर ऑनलाइन साइट पर 19 मई को होने वाले किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रायल के मध्य खेले जाने वाले मैच की सभी टिकटों को सोल्ड आउट बताया जा रहा है, जिसके चलते क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन माध्यम से इन टिकटों को नहीं खरीद पा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने दस कमेटियां गठित की हैं। कमेटियों के सदस्य मैचों में विभिन्न व्यवस्थाओं को देखेंगे। टीमों के स्वागत के लिए आठ सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। हाउसकीपिंग कमेटी में छह सदस्यीय कमेटी होगी। सुरक्षा कमेटी में तीन सदस्यों के अलावा कैटरिंग कमेटी में दो, मीडिया कमेटी में दो, परिवहन कमेटी में तीन, मैदान कमेटी में चार, मेडिकल कमेटी में चार सदस्यों को रखा गया है।

यह सभी कमेटियां आपस में तालमेल बनाकर व्यवस्था देखेंगी। स्वागत कमेटी में अतर सिंह नेगी, युदिष्ठर कटोच, संजय शर्मा, दानवेंद्र सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, केशविंद्र सिंह, तेजवंत सिंह नेगी व अजय राणा, मेंबर ऑफ हाउसकीपिंग में चंद्रशेखर मेहता, राजेश पुरी, जितेंद्र जंवाल, जगदीप शर्मा, मदन पुरी और युधिष्ठर कटोच होंगे। मेंबर ऑफ सिक्योरिटी में विजय भंडारी, संजय शर्मा, परमजीत पम्मी, मेंबर आफ कैटरिंग में सुरेंद्र ठाकुर और नरेंद्र कपिला, मेंबर ऑफ मीडिया में सुरेंद्र शर्मा, मोहित सूद, मेंबर ऑफ ट्रांसपोर्ट दानवेंद्र सिंह, विशाल शर्मा और शिव कपूर, मेंबर ऑफ ग्राउंड अमिताभ शर्मा, सुनील चौहान, राज कुमार और संजय टिंका शामिल हैं।

इसके अलावा मेंबर ऑफ मेडिकल में डॉ. आरएस राणा, बीएल ठाकुर, अमृत शर्मा व प्रतीक शर्मा, मेंबर ऑफ ब्रॉडकास्ट में बलराम, मेंबर ऑफ एक्रीडेशन में प्रेम ठाकुर रहेंगे। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि आईपीएल मैचों के सफल आयोजन के लिए  एचपीसीए के सदस्यों की दस कमेटियां नियुक्त की गई हैं। यह सभी कमेटियां मैच के दौरान व्यवस्थाएं देखेंगी और काम करवाएंगी।

About ANV News

Check Also

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में जान गंवाने वाले कीमती लोगों को बचाने के लिए ‘सड़क सुरक्षा बल’ के गठन की घोषणा की

अमरगढ़ (मलेरकोटला), 9 जूनपंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में सड़क हादसों में जान …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share