Monday , October 14 2024

IPL 2025: संन्यास लेने के 10 घंटे बाद ही हुई ड्वेन ब्रावो की वापसी

IPL 2025 Dwayne Bravo Joins as KKR Mentor: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. ब्रावो ने 2021 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब वह बतौर खिलाड़ी टी20 लीग्स में भी नजर नहीं आएंगे. लेकिन क्रिकेट के मैदान से दूर जाने के बाद भी ब्रावो का क्रिकेट से नाता नहीं टूटा है. उन्होंने कोचिंग की दुनिया में कदम रख दिया है और अब आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर के तौर पर नई पारी शुरू करने जा रहे हैं.

सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद ड्वेन ब्रावो अब कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में नजर आएंगे, लेकिन एक खिलाड़ी नहीं बल्कि मेंटॉर के तौर पर. इस बात की घोषणा खुद कोलकाता नाइट राइडर्स के सोशल मीडिया पेज के जरिए की गई, जिसके कैप्शन में लिखा गया – “हमारे नए मेंटॉर, डीजे ‘सर चैंपियन’ को वेलकम कहिये, चैंपियंस के शहर में आपका स्वागत है!”

आपको बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर थे. जिनकी अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स 10 साल बाद आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी.

About Ritik Thakur

Check Also

जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन

 जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *