इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के धर्मशाला स्टेडियम में 17 और 19 मई को होने वाले क्रिकेट मैचों के चलते दिल्ली और चंडीगढ़ से गगल हवाईअड्डे तक आने का हवाई किराया आसमान पर पहुंच गया है। चंडीगढ़ से गगल हवाइअड्डे तक के एक घंटे के सफर के यात्रियों को 7,439 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। इसी तरह दिल्ली से गगल के लिए भी हवाई किराया 24 हजार रुपये तक पहुंच गया।
धर्मशाला में होने वाले मैचों ने जहां स्थानीय होटल कारोबारियों और दुकानदारों को उम्मीदों के पंख लगा दिए हैं, वहीं दिल्ली और चंडीगढ़ से कांगड़ा स्थित गगल हवाईअड्डे के हवाई किराये में भी वृद्धि हुई है। आमतौर पर 2,400 रुपये के आसपास रहने वाले चंडीगढ़-गगल हवाई रूट पर यात्रियों को आईपीएल मैचों के चलते 7,439 रुपये 13 मई तक के शेड्यूल के तहत चुकाना पड़ेगा। हालांकि इसमें मैच नजदीक आते-आते और इजाफा भी हो सकता है।
बुकिंग साइट मेक माय ट्रिप के अनुसार मौजूदा समय में बुकिंग पर 17 मई को 7,439 रुपये किराया वसूला जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अभी तक 19 जून को इसी रूट पर किराया 5,759 रुपये दर्शाया जा रहा है। इसके अलावा यही हाल राजधानी दिल्ली से गगल आने वाली उड़ानों का है।
17 मई को सुबह के समय दिल्ली से गगल के लिए उड़ान भरने वाले जहाजों में किराया सामान्य है, लेकिन साढ़े सात बजे के बाद कांगड़ा आने वाली उड़ानों का किराया 24 हजार रुपये तक पहुंच गया है। वहीं 19 मई को आने वाली उड़ानों में भी सुबह की फ्लाइटों में कम, तो दिन ढलने के साथ होने वाली उड़ानों के किराये में भी बढ़ोतरी आंकी गई है। मौजूदा स्थिति में 19 मई को किराया 6,006 से लेकर 15,262 रुपये तक दर्शाया जा रहा है, जो कि मैच का समय नजदीक आते-आते बढ़ सकता है।