मामला तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल की डाइट से जुड़ा है | केजरीवाल ने अपने डॉक्टर से रेगुलर चेकअप कराने के लिए याचिका लगाई थी.,इसके बाद की सुनवाई में ED के वकील ने कहा था कि शुगर लेवल इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि उन्हें घर का खाना दिया जा रहा है| उन्हें डॉक्टर के निर्देशों के मुताबिक ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जा रहा है| इसके बाद कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से केजरीवाल का डाइट चार्ट मांगा है ,केजरीवाल की शुगर कोई जेल खाने की वजह से नहीं बढ़ी है, बल्कि उन्हें उनके घर से रोज आलू-पूरी, आम और मिठाई दी जा रही हैं’, तिहाड़ में डाइट चार्ट का एक फोटो वायरल हो रहा है, हालांकी हम इसकी पुष्टि नहीं करते है | अपने शुगर लेवल पर चिंता जताते हुए अपने डॉक्टर से नियमित परामर्श लेने के लिए अर्जी लगाई थी. इसके बाद दिल्ली की अदालत ने ED को 18 अप्रैल तक जवाब देने को कहा था |
Tags aap news anv daily anv live anv news breaking news CM kejriwal news for you Political News trending news
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …