Monday , November 4 2024
Breaking News

अयोध्या हारने वाली बीजेपी को मिल रहा माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद?

Shri Mata Vaishno Devi Vidhan Sabha Seat Result: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उत्तर प्रदेश की अयोध्या (फैजाबाद) लोकसभा सीट की हार बीजेपी को बहुत चुभी थी. इसी बीच जम्मू और कश्मीर की एक सीट पर बीजेपी को काफी राहत मिलती दिख रही है. राज्य की श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट हिंदुओं के धार्मिक क्षेत्र होने के नाते सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है. इस सीट पर बीजेपी ने बलदेव राज शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया था और रुझानों में वह इस सीट पर आगे चल रहे हैं.

श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर 6 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसके अनुसार बीजेपी प्रत्याशी बल्देव राज शर्मा 2381 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि दूसरे नंबर निर्दलीय उम्मीदवार जुगल किशोर हैं तीसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हैं. अब देखना ये है कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या और उत्तराखंड उपचुनाव में बद्रीनाथ हारने वाली बीजेपी का इस सीट पर क्या रिजल्ट रहेगा.

अभी तक की वोटों की गिनती में बीजेपी अधिक वोटों से बढ़त नहीं बनाए हुए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी जुगल किशोर ने इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है. बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट पर टोटल 8 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. जिसमें बीजेपी के बल्देव राज शर्मा, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रताप कृष्ण शर्मा और चार निर्दलीय प्रत्याशी थे. जिनके नाम बंशी लाल, जुगल किशोर, राक कुमार और शाम सिंह हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत कई नई विधानसभा सीटें बनीं थीं, जिसमें एक सीट श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट भी थी. पहले यह सीट रियासी विधानसभा सीट के तहत आती थी. अब परसीमन के बाद गूल अरनास और रियासी के कुछ क्षेत्रों को मिलाकर इस सीट को बनाया गया. जिसमें कटरा, भोमाग, भाबर ब्राह्मण और भाग कोटली भी शामिल है.

About Ritik Thakur

Check Also

IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?

CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *