Breaking News

:ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 दक्षिण कोरिया के चांगवोन में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड

ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 दक्षिण कोरिया के चांगवोन में जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में 90 भारतीय निशानेबाज़ हिस्सा लिया ओर फरीदाबाद के गांव दयालपुर के रहने वाले शुभम बीसला ने शूटिंग एयर पिस्टल 10 मीटर में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन किया है। 

शुभम बीसला अपने गांव पहुंचे तो गांव वासियों ने पगड़ी और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।    जब शुभम मिश्रा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह आई एस एस फ जूनियर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप दक्षिण कोरिया में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मुझे कोच का सहयोग और माता-पिता के सपोर्ट से ही मैंने यह मुकाम हासिल किया है आगे का सपना है कि मेरा एशियन गेम्स में खेली और देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर नाम रोशन करू।

About ANV News

Check Also

Sirsa News

पंजाबी शिक्षकों ने विधायक शीशपाल केहरवाला का जताया आभार

सिरसा। पिछले लंबे समय से हरियाणा में पंजाबी शिक्षकों की भर्ती न किए जाने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share